Trending Maggie Recipe / 2 Minute Wali Maggie Recipe / Maggie Recipe / Maggi / COOK COOK GO

Trending Maggie Recipe / 2 Minute Wali Maggie Recipe / Maggie Recipe / Maggi / COOK COOK GO

नमस्ते दोस्तों आज मैं आपके लिए दो मिनट में बनाने वाली मैगी की रेसिपी लेकर आई हूँ
जी हां अपने सही सुना दो मिनट वाली मैगी जिसे बनाना बहुत ही आसान हैं और ये २ दो मिनट में बन कर तैयार हो जाती है
और आज कल ये मैगी बहुते ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं इसको सभी तड़के वाली मैगी के नाम से जानते है ये मैगी में मेन स्प्रिंग अनियन यानि पत्ते वाली प्याज का इस्तमाल किया जाता जाता है
और तड़का लगने से ये नूडल्स काफी ज्यादा टेस्टी बन कर तैयार होता हैं तो आइए ट्रेंडिंग मैगी रेसिपी बनाना स्ट्रेंट करते हों

  • १ - सबसे पहले हमें मैगी को नार्मल पानी में उबाल लेना हैं १/४ नमक डाल कर.
  • २ - फिर हमे बड़ा बाउल लेना है और उसमे स्प्रिंग अनियन यानि हरा प्याज का पत्ता २ चम्मच डालना हैं.
  • ३ - फिर प्याज के ऊपर मैगी मसाला सारा डालना हैं.
  • ४ - और फिर उसके ऊपर लाल मिर्च, लहसुन, तिल, डार्क सोया सॉस, और वेनेगर डालना हैं.
  • ५ - अब हमें २ चम्मच तेल को गर्म करना हैं और सभी मसाला के ऊपर तड़का लगा कर मिलाना हैं.
  • ६ - अब उस तड़के वाले मसाला में उबली हुई मैगी को डाल कर अच्छे में मिला लेना है लो २ मिनट वाली मैगी बन कर तैयार हैं.
  • ७ - यह इतनी ज्यादा स्वादिष्ट बन कर तैयार होती हैं की आप इस नूडल्स को बार बार बनाना पसंद करोगे अगर यैसी ही टेस्टी रेसिपी की वीडियो देखनी है तो कुक कुक गो चैनल पर आपको आसानी से मिल जाएगी धन्यवाद!
  • एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ