kimami sewai recipe in hindi | eid sewai recipe | meethi sewai recipe in hindi | Sewai banane ki machine
हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए बेहद ही मीठी सेवई की रेसिपी लेकर आई हूं हमारे यहां पारंपरिक सेवई बनाई जाती है
जिसे मैं आप को शेयर करना चाहती हूं यह सेवई पिछले 70 सालों से हमारे यहां बनाई जाती है और जिस मशीन से बनाई जाती थी
उसी मशीन से आज मैंने यह सिंपल सेवई की रेसिपी बनाई है पुराने जमाने में सब हाथ से सेवई बनाकर खाते थे कुछ लोग मशीन से बनाते थे
कुछ लोग हाथ से बनाते हैं कई तरीकों से बनाई जाती थी सेवई हाथ से बर के बनाते तो आज मैं अपने 70 साल पुरानी सेवई वाली मशीन से सेवई बनाकर आपको दिखाऊंगी
जिसका वीडियो आपको कुक्कू को यूट्यूब चैनल में मिल जाएगा यह रेसिपी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है क्योंकि यह घर पर बनाई जाती है
ताजी सेवइयां घर पर बनाएं सिंपल से दूध घी और कुछ ड्राई फूड जा डालकर इसे बनाया जाता है तो आज ईद का त्यौहार था
तो मुझे लगा आपको सेवई की रेसिपी शेयर कीजिए तो अगर आपको यह पारंपरिक सेवई की रेसिपी पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
सेवई बनाने की विधि :-
>सबसे पहले हमें सेवई बनाने वाली मशीन को सेट कर लेना है अच्छी तरीके से फिर हमें दो कटोरी आटा लेना है
और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गूंथ लेना है ध्यान रहे हमें ज्यादा नहीं गुथना है बस हल्का सा गुथना है
आटे को फिर हमें थोड़ा थोड़ा करके मशीन में डालकर मशीन को चलाते हुए सेवइयां बना लेना सभी से सेवइयां को धूप में रख कर 3,4 घंटे के लिए तो रखाना है 3 घंटे के बाद सूखकर सेवई तैयार हो जाएगी < br> एक कराही में तीन चम्मच घी डालकर अच्छे से सुनहरा होने तक भून देना है सारी चीजों को अच्छी तरीके से जैसे बन जाए तो उसे बाहर निकाल लेना
हमें एक बड़ी कराही में या पतीले में उबलते हुए दूध में चीनी और सेवई को डालकर करना है लगभग 8 से 10 मिनट तक धीमी आंच में चलाते हुए पकाना है
जब तक हल्का गाढ़ा ना हो जाए फिर इसमें अपने मन मुताबिक ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिला लेना है सेवइयां बनकर तैयार आप सभी को ईद मुबारक धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ