Rainbow Pasta Recipe | Colorful Pasta | मिक्स पास्ता की रेसिपी | Pasta
हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए वेज पास्ता की रेसिपी लेकर आई हूँ | जिसे बनाना बहुत ही आसान हैं, तो आज मैं मिक्स पास्ता बनाने जा रही हूँ जिसे रेनबो पास्ता भी कहा जाता हैं, और इस पता रेसिपी को मैं मैगी मसाला के साथ बनाने की विधि बताउंगी, ये बहुत ही आसान हैं, आप हल्की फुलकी भूख में जल्दी से बना कर खा सकते हो, वेजटेबल्स आप अपने इक्छा के अनुसार ढाल कर बना सकते हो |
Ingredients-
Pasta (any variety)- 1 cups
sufficient water to boil
salt- 1 tsp (in water)
Oil
Chopped Onions- 1/4 cup,
Tomato - 1 cup
Chopped Capsicum - 1/4 cup,
Chopped Carrots- 1/4 cup
Salt to taste
Maggi Masala
Making
* - एक पतीले में दो कप पानी लेना हैं और एक उबाल आने पर नमक, तेल पास्ता दाल कर अच्छे से फाइव मिनट तक पका लेना हैं |
*- पास्ता को एक छन्नी की सहायता से छान लेना हैं, फिर उसे तुरंत ही ठंडा पानी दाल कर फिर से छान लेना है |
*- अब ये कड़ाही में दो चम्मच तेल दाल कर प्याज को गुलाबी होने तक पका लेना हैं |
*- अपने मन मुताबिक सब्जियां दाल कर सभी वेजटेबलस को अच्छे से पका लेना हैं |
* - सब्जियां पकने के बाद उबले हुए पास्ता को दाल कर अच्छे से सब्जी में मिला लेना हैं |
* - अब स्वादानुसार नमक और मैगी मसाला दाल कर पास्ता में मिक्स कर लेना हैं और धनिया की पत्ती से सजा लेना कर गरमा गर्म आप एन्जॉय कर सकते हो |
0 टिप्पणियाँ