Super Healthy Summer Mint Drink
दुनिया का सबसे हेअल्थी ड्रिंक छाछ होता हैं, जिसको कई तरह के डिश बना कर खाया और पिया जाता हैं | गर्मियों में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक में छाछ हैं, जो हर घर में आसानी से मिल जाता हैं,तो आज हम पुदीने के साथ मिला कर नई ड्रिंक बनायेगे पुदीना भी समर में सबसे ज्यादा खाई जाती हैं | तो पहले हम पुदीने के रस को निकल कर फ्रिज कर लेंगे और फिर बटर मिल्क में कला नमक और भुना जीरा और सदा नमक और पुदीने को दाल कर अच्छे से मिला लेंगे और जल्दी से परोस देंगे, तो छाछ, पुदीने से बना ये सुपर हेअल्थी ड्रिंक आपको कैसे लगा ये कमेंट करके जरूर बताइये |
The world's most healthy drink is buttermilk, which is eaten and drunk by making many types of dishes. Buttermilk is one of the most consumed drinks in summer, which is easily available in every house, so today we will make a new drink by mixing it with mint. Mint is also eaten the most in summer. So first we will refrigerate the mint juice and then add black salt and roasted cumin seeds and always salt and mint in butter milk and mix it well and serve it quickly, then this super healthy drink made of buttermilk, mint Do tell by commenting how you felt.
0 टिप्पणियाँ